हिंदू राष्ट्र नहीं है भारत, यह चुनाव परिणामों ने बताया, बोले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बताते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है। बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने का विचार उन्हें सही नहीं लगता है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली मौजूदा एनडीए सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा।

पीटीआई भाषा के अनुसार, मीडिया से बातचीत में सेन ने कहा, ‘भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, यह बात चुनाव परिणामों में साफ हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत को एक हिंदू राष्ट्र में बदलने का विचार सही है।’ फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि देश की असली पहचान को दबाने के पूरे प्रयास किए गए थे।