यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ मचने से 27 की मौत

रणघोष अपडेट. देशभर से 

यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की ख़बर है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि कम से कम 27 लोगों की मौत हुई है जबकि क़रीब 100 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएँ हैं। एबीपी न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, एटा के सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 मृतकों की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोते-बिलखते रिश्तेदारों और वहाँ कई शवों को लाया जाता हुआ देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और उनके निर्देश पर घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।यह हादसा हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में हुआ। रिपोर्टों के अनुसार सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा हुआ। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया, “हमें 27 शव मिले हैं, जिनमें 25 महिलाएं और दो पुरुष हैं। कुछ घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है। हमने सुना है कि ‘सत्संग’ के दौरान भगदड़ मची थी, लेकिन हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है।” सत्संग में शामिल हुई एक महिला ने बताया कि यह सत्संग एक स्थानीय गुरु के सम्मान में आयोजित किया गया था और जैसे ही भीड़ जाने लगी, भगदड़ मच गई।