कार्यशाला के माध्यम से पिछड़ा वर्ग , आर्थिक कमजोर बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए दी जानकारी

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने सैक्टर एक कार्यालय पर  कार्यशाला का आयोजन कर सैकड़ों बेरोजगारों को ऋण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगारों को स्वरोजगार जैसे कंप्यूटर सेंटर ,सिलाई सेंटर,ग्रॉसरी की दुकान ,बेकरी शॉप, मिठाई की दुकान व दर्जनों अन्य कार्य करने के लिए पचास हजार से लेकर एक लाख तक का ऋण बिना गारंटी के हरियाणा पिछड़ा वर्ग व आर्थिक कमजोर वर्ग निगम के माध्यम से उपलब्ध करवाती है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र ,पैन कार्ड व फोटो के साथ कराना होता है । कार्यक्रम में मूलचंद गुरावडा़, धर्मेंद्र संगवाड़ी, नीलम रेवाड़ी, साधुराम बासदूदा, लाली संगवाडी़, निराज बासदूदा, वंदना बुधौमाता चौक, टेकचंद हंस नगर, दुलीचंद धारूहेड़ा, पूनम विकास नगर, सुबे सिंह पाडला, गिरिराज गुज्जरवाड़ा, दयाराम माता चौक, मनीष बुद्धौ माता चौक, रमेश रेवाड़ी, धर्मवीर रेवाड़ी, सरोज रेवाड़ी, सीमा रेवाड़ी, धर्मपाल शर्मा साधुशाह नगर, सीमा देवी कुंड, रूचिका कुंड, विनोद कुमार सेक्टर 3, किशन कुमार उत्तम नगर, रजनीकांत बेरली खुर्द, रामलाल नयागांव, सुरेश गुलाबी बाग, माया गुलाबी बाग, सुनीता मुक्तिवाड़ा, नीलकमल रेवाड़ी, रिकी रेवाड़ी, भारत भूषण शर्मा रेवाड़ी, लक्ष्मी बनीपुर, प्रकाश बनीपुर, ज्योति बनीपुर, पूजा कुमारी बासदूदा, सरवन आदर्श नगर, सुनीता आदर्श नगर, नरेश आदर्श नगर, योगेश रेवाड़ी, संदीप आनंद नगर, मुकेश बासदूदा, सरिता बासदूदा, पूनम बासदूदा, सीमा रेवाड़ी, मंजू रेवाड़ी, धर्मेंद्र संगवाडी़, प्रवीण रेवाड़ी, विकास डोहकी, प्रवीन मेहता रामगढ़, अनुज मेहता रामगढ़, पूनम राजीव नगर, राखी रामसिंहपुरा, अशोक बीकानेर, जोगिंदर माजरा, राजबाला बीकानेर, मोहन साधुशाह नगर, धर्मवीर खरखड़ा समेत दर्जनों नागरिक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *